Harmanpreet Kaur says Deepika Padukone can play her role in the biopic | वनइंडिया हिंदी

2017-08-11 5

Harmanpreet Kaur, who lighted up the tournament with a blistering innings 115-ball 171 runs against Australia in the semifinal, admitted the women cricketers are being appreciated after their stupendous show in England. Biopics have been the flavour of the season in Bollywood and Harmanpreet said she would like to see Deepika Padukone essaying her role.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर हरमनप्रीत कौर आज जवां दिलों की धड़कन बन चुकी है | हो सकता है की आपको बहुत जल्द हरमनप्रीत की लाइफ पर फिल्म बनने की खबर सुनाई पड़े| इसी बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मस्कुराते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो मैं चाहूंगी की बॉलीवुड की मस्तानी यानी कि दीपिका पादुकोण उनका रोल पर्दे पर प्ले करें क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि दीपिका उनकी भूमिका को अच्छे से निभा सकती हैं, पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |